-सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने की थी पीएमओ से मांग

DEHRADUN: सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दुधली प्रधानमंत्री की डिजिटल पंचायत में शामिल हो जाएगा। दरअसल, दूधली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने बीते एक जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूधली पंचायत को डिजिटल बनाने के लिए पत्र भेजा था। सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार के अनुसार उनके द्वारा भेजे गए पत्र के एवज में पीएम कार्यालय उनके भेजे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

पीएमओ ने सीएस को लिखा पत्र

पत्र में कहा गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार के पत्र पर कार्रवाई कर पीएमओ की वेबसाईट पर अवगत कराएं। इसके अलावा पत्र भेजने वाले को भी इसकी जानकारी दें। इस बारे में पीएमओ ने ग्रामीण विकास सचिव को भी निर्देश दिए गए हैं। अजय कुमार ने पीएम को लिखे पत्र में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना किए जाने की मांग की थी। पीएमओ के जवाब के बाद अजय कुमार का कहना है कि इसके तहत सभी जरूरी प्रमाण पत्र निवास, जाति, स्वतंत्रता सेनानी, आय प्रमाण पत्र के साथ पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र घर के पास मिलेंगे। जबकि बिजली, पानी जैसे बिल भी पंचायत में ही जमा होंगे। इसके अलावा पीएमओ को भेजे पत्र में ग्राम पंचायत को नेशन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने, डिजिटल साक्षरता दिए जाने, ई-ग्राम पंचायत बनाए जाने व ई-स्मार्ट क्लास दिए जाने व सरकार द्वारा इस छेत्र के एकमात्र विद्यालय में इंटरनेट के माध्यम से स्मार्ट क्लास दिए जाने की मांग की गई थी।