देहरादून (ब्यूरो) देहरादून स्मार्ट सिटी के मुताबिक ये बस सुबह पौने 9 बजे सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से रेसकोर्स होते हुए सचिवालय के लिए रवाना होगी। जबकि, शाम सवा 6 बजे सचिवालय से केदारपुराम के लिए प्रस्थान करेगी। इस ई-बस की शुरुआत पर चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने कहा कि ये एक बेहतरीन पहल है। इसका लाभ न केवल सचिवालय कर्मियों को मिल सकेगा। बल्कि, सचिवालय में हमेशा पार्किंग की समस्या का भी समाधान हो पाएगा। सीएस ने कहा कि ई-बस पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने के लिए भी मददगार साबित होगी।

पॉल्यूशन पर हो पाएगा नियंत्रण
स्मार्ट सिटी की सीईओ व डीएम दून सोनिका ने कहा कि वर्तमान में ट्रायल के रूप में इस बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सचिवालय कर्मियों ने आग्रह किया कि इस इलेक्ट्रिक बस सेवा का सचिवालय कर्मी ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएंगे। इसके अलावा ट्रैफिक प्रॉब्लम व पार्किंग की समस्या को देखते हुए अपने निजी वाहनों का प्रयोग कम करने का प्रयास करेंगे। जिससे जहां एक और प्रदूषण नियंत्रण में सचिवालय कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। वहीं, दूसरी ओर दून में सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी यकीनन कमी आएगी। इस मौके पर सचिव सचिवालय प्रशासन दीपेन्द्र चौधरी, एसीईओ तीरथ पाल सिंह, एसई जगमोहन चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

एयरपोर्ट वाली बस से सुविधा
बताया गया है कि सुबह आईएसबीटी से जो एयरपोर्ट के लिए बस रवाना होती है, वही बस वापसी में रिस्पना पुल में सवारियों को छोड़कर केदारपुरम के लिए निकलेगी। उसके बाद वहां से सचिवालय कर्मियों को लेकर सचिवालय में यात्रियों को ड्रॉप करते हुए आईएसबीटी तक पहुंचेगी।

पहले दिन रहा बेहतर रिस्पॉन्स
केदारपुरम से लेकर सचिवालय पहुंची इलेक्ट्रिक बस का फस्र्ट डे फस्र्ट शो ठीक बताया गया है। जिसमें सचिवालय के 30 कर्मचारियों ने सफर किया। बताया गया है कि स्मार्ट सिटी ने इस बस सेवा को अभी ट्रायल मोड पर रखा है। बेहतर रिस्पॉन्स मिलने के बाद सेवा को रेगुलर किया जा सकता है।

dehradun@inext.co.in