सेंट्रल डेस्क,, 6 आरएसएच 5-

- उपखनिजों का चुगान कर रहे थे मजदूर

- ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने अस्पताल ले जाते हुए तोड़ा दम

DOIWALA/DEHRADUN: डोईवाला के मारखमग्रांट धर्मूचक गांव में आकाशीय बिजली ने एक ट्रैक्टर-टॉली चालक की जान ले ली। बिजली की चपेट में आए दो बच्चों सहित क्9 लोग झुलस गए। हादसा तब हुआ, जब सभी मजदूर वन विकास निगम को आवंटित खनन लॉट में उपखनिज चुगान में जुटे थे। बिजली से झुलसे दो लोगों का हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और शेष का डोईवाला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

खतरे से बाहर हालात

मारखमग्रांट के धर्मूचक घाट के पास खनन मजदूर सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे उपखनिज चुगान में जुटे थे, तभी अचानक मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मजदूर झुलस गए। बिजली से झुलसे टै्रक्टर-ट्रॉली चालक रविंद्र (ख्7) पुत्र रघुवर (कलासीपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी) ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। बिजली से झुलसे बाकी लोगों को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ। सुधीर कुमार पांडे व सर्जन डॉ। केएस भंडारी के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है। एसडीएम शालिनी नेगी ने कहा कि घायलों को प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।