देहरादून (ब्यूरो) राजधानी देहरादून की सड़कें और फुटपाथ जल्द ही पब्लिक को चलने के लिए खाली हो जाएंगे। ऊर्जा निगम ने फुटपाथ और सड़क पर रोड़ा बने बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को हटाने की योजना बनाई है। पोल अंडरग्राउंड होंगे, जबकि ट्रांसफार्मर के लिए जगह की कमी को देखते हुए इन्हें वहीं पर एलिवेटेड यानि लोहे के एंगल पर सात से आठ फुट तक ऊंचाई तक रखा जाएगा, जिससे इनके चलने फिरने में किसी तरह का बाधा उत्पन्न नहीं होगी।

फुटपाथों पर नहीं दिखेंगे ट्रांसफार्मर
दून की सड़क और फुटपाथों से जल्द ही पोल और ट्रांसफार्मर नजर नहीं आएंगे। ऊर्जा निगम ने एबीडी फंडेड आरडीएसएस योजना के तहत करीब 800 करोड़ के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कार्य अवार्ड किया जा रहा है। कंपनी को कार्य आवंटित होते ही अगले माह से यह काम शुरू हो जाएगा।

हट जाएगा तारों का जाल भी
सिटी के मुख्य मार्गों से बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर हटने के बाद केबल के जाल भी हट जाएंगे। केबल के जाल हटने से पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि केबल के जाल एक्सीडेंट का भी खतरा बने हुए है। कई बार आग लगने की भी घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में लाइन अंडरग्राउंड होने से कई समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है।

dehradun@inext.co.in