देहरादून ब्यूरो। थाना क्लेमेंटटाउन में संडे को चंद्रबनी निवासी मोहित मेहता ने तहरीर दी कि उनके ऑफिस दून बिजिनेस पार्क में स्थित आईएनएनआर नाईजर कम्पनी में गार्ड रूम के लॉकर में सभी कर्मचरियों के फोन जमा किये गये थे। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान कम्पनी में कार्यरत राहुल रावत निवासी नई बस्ती और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया। पुलिस दोनों का तलाश रही थी तो पता चला कि आरोपी ग्रे कलर की स्कूटी से झील जाने वाले रास्ते से होते हुए मोथरोवाला की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने चांचक पुल के पास चेकिंग के दौरान ग्रे कलर की स्कूटी को रुकने का इशारा किया गया तो स्कूटी चालक हड़बड़ा गया। स्कूटी पर सवार दोनोँ व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राहुल रावत और रोहन थापा बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से काले व नारंगी रंग के बैग में 7 मोबाइल फोन मिले।

फोन चुराने की बात स्वीकारी
मोबाइलों के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया गया कि ये मोबाइल उन्होंने नाइजर कम्पनी के लॉकर से चोरी किये हैं। राहुल ने बताया कि वह कम्पनी में काम करता है। कल उसका ऑफ था। कम्पनी द्वारा दिये गये कार्ड से उसने अपने साथी के साथ मिलकर लॉकर खोला और उसमें से मोबाइल चोरी कर लिये। वे मोबाइल बेचने के लिये मोथरोवाला की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान
- राहुल रावत पुत्र यशपाल सिंह रावत निवासी नई बस्ती थाना क्लेमेन्टाउन, देहरादून।
- रोहन थापा पुत्र दिगम्बर थापा निवासी नई बस्ती क्लेमेन्टाउन, देहरादून।