- छात्र एक दिसंबर तक जमा कर सकेंगे एग्जाम फॉर्म

DEHRADUN: एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी के तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर तय की है। इसके बाद छात्रों को एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म कॉलेज से अग्रसारित कराकर खुद विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा।

ख्म् नवंबर थी फार्म जमा करने की अंतिम तिथि

डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ। देवेंद्र भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि ख्म् नवंबर थी और विलंब शुल्क का प्रावधान नहीं था। अब उक्त कक्षाओं के छात्र एक दिसंबर तक फार्म जमा करा सकते हैं। मंगलवार को विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद डॉ। भसीन ने बताया कि कॉलेज में पीजी कक्षाओं की दूसरी आंतरिक परीक्षाएं यानि इंटरनल एग्जाम एक दिसंबर से शुरू होने हैं। जबकि, यूजी कक्षाओं के इंटरनल एग्जाम आठ दिसंबर से शुरू होंगे। पीजी कक्षाओं में संस्कृत और इतिहास की परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार से शुरू हो गई हैं। अन्य परीक्षाओं का आयोजन एक दिसंबर से होगा।