देहरादून (ब्यूरो) शनिवार देर रात आबकारी विभाग की मूसरी सेक्टर टीम ने राजपुर रोड स्थित पैनी द पाइ रेस्टोरेंट में छापा मारा। यहां बिना लाइसेंस के खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। टीम ने पाया कि यह रेस्ट्रो बार है। अंदर विदेशी शराब को डिस्प्ले में सजाया गया था। रेस्टोरेंट में सभी व्यवस्था बार की तरह पाई गई। रेस्टोरेंट संचालक की ओर से बार का एक अलग से मेन्यू भी बना गया है। जिसमें हर ब्रांड की शराब के रेट हैं। रेस्टोरेंट के मैनेजर खुशहाल ने पूछताछ में बताया कि बार का संचालन काफी पहले से किया जा रहा है। इसके बाद टीम ने छानबीन की तो बियर की बोतलें फ्रिज में ठंडी होने के लिए रखी थीं। जब टीम ने स्टोर खोला तो उसमें से कुल 63 बोतलें बियर और शराब की मिलीं। जिन्हें जब्त कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र जोशी ने बताया कि शराब को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में रेस्टोरेंट के मालिक हेरिटेज सोसायटी निवासी नवदीप तिवारी, उसकी पत्नी रिद्धिमा सरीन और मैनेजर के खिलाफ आबाकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

dehradun@inext.co.in