देहरादून (ब्यूरो) सोशल मीडिया पर देहरादून फुटबाल नाम के लॉगिन पर आजकल फुटबाल को लेकर काफी देखने को मिल रहा है। दरअसल, फुटबाल के लिए दून काफी फेमस रहा है। जानकारों के मुताबिक दून में करीब 35 फुटबाल क्लब हैं। लेकिन, लीग न होने, उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन की ओर से रजिस्ट्रेशन न हो पाने के कारण ये फुटबाल क्लब गुम से हो गए हैं। फुटबाल क्लबों के हाल व रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा लिए जाने पर फुटबाल प्रेमी व वरिष्ठ पत्रकार राजू गुसांई ने इसी को लेकर ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (एआईएफएफ) को शिकायत दर्ज कराई। संतोषजनक रिस्पांस न मिलने के बाद उन्होंने 11 जनवरी 2024 को पीएमओ तक को शिकायत पहुंचाई। उनका कहना है कि पीएमओ ने स्पोट्र्स मिनिस्ट्री को शिकायत का समाधान कराने के लिए कहा।

ज्यादा ली जा रही रजिस्ट्रेशन फीस
फुटबाल प्रेमियों का कहना है कि फुटबाल के संविधान के मुताबिक क्लब को रजिस्ट्रेशन के लिए नियमानुसार 500 रुपए फीस चुकानी पड़ती है। लेकिन, उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन बदले में दस हजार रुपए ले रहा है, जो न्यायोचित नहीं है। इसके तहत राज्य के करीब 9 फुटबाल क्लबों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि, राज्य में फुटबाल क्लबों की संख्या करीब 40 तक बताई जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फुटबाल प्रेमियों ने पिछले 24 सालों में राज्य में कोई भी फुटबाल लीग न होने का मुद्दा उठाया था। हालांकि, उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन की ओर आजकल उधमसिंहनगर के काशीपुर में फुटबाल लीग का आयोजन किया जा रहा है।

फुटबाल का विवादों से रहा नाता
दरअसल, उत्तराखंड में फुटबाल का विवादों से नाता रहा है। जबकि, इस साल उत्तराखंड में नेशनल गेम्स प्रस्तावित हैं। ऐसे में फुटबाल प्रेमी चिंतित हैं। हाल में प्रमुख सचिव खेल व युवा कल्याण ने भी फुटबाल को लेकर ऑनलाइन बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि फुटबाल के जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से खेल रहे हैं। वे उनसे खुद बात करेंगे। बाकायदा, प्रमुख सचिव खेल ने ऐसे फुटबाल के खिलाडिय़ों के नंबर तक मांगे थे।

ये है राज्य फुटबाल की बॉडी
सूचना के अधिकार के तहत उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन का ढांचा सामने आया। इसके तहत एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव व दो उप सचिव बताए गए हैं। इसके अलावा एक कोषाध्यक्ष व 8 सदस्य बनाए गए हैं। राज्य फुटबाल संविधान के मुताबिक राज्य फुटबाल एसोसिएशन में एक जिले से केवल एक पद ही पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। लेकिन, नैनीताल जिले से उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन में 6 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। इसी प्रकार से कुछ अन्य जिलों से भी दो-दो पदाधिकारियों का चयन किया गया है।

dehradun@inext.co.in