देहरादून (ब्यूरो) दून जीपीओ के डायरेक्टर पोस्टल सर्विसअनुसुइया प्रसाद चमोला के अनुसार गंगाजल के पैकैजिंग का काम पूरी तरह से पोस्ट ऑफिस की टीम कर रही है। ये पूरी तरह से मैन्युअली होता है। टीम गंगोत्री से गंगाजल लेकर आती है, जिसकी उत्तरकाशी में पैकेजिंग की जाती है। 250 एमएल की बॉटल्स में गंगाजल पैक कर 22 राज्यों में दून जीपीओ इसे सप्लाई करता है। गंगाजल की डिमांड सभी राज्यों से लगातार बढ़ रही है। खास बात यह है कि गंगोत्री स्थित गंगा के उद्गम स्थल से इस गंगाजल को लाया जाता है। यहां से कई-कई हजार किलोमीटर दूर इसे बॉटल में पैकेजिंग कर पहुंचाया जाता है। 250 एमएल गंगाजल के बोतल की कीमत 30 रुपये है।

2018 से शुरू हुई पैकेजिंग
2016 से ही पोस्ट ऑफिस की ओर से गंगाजल अवेलेबल कराया जा रहा है। पहले दुकानदारों से गंगाजल लेकर पोस्टल डिपार्टमेंट इसकी सेल करता था। 2018 में पोस्टल डिपार्टमेंट ने खुद गंगाजल की पैकेजिंग शुरू की। फिलहाल केवल 250 एमएल की पैकेजिंग ही की जा रही है। गंगाजल की सबसे ज्यादा डिमांड मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलगांना व उत्तर प्रदेश से आती है।

दून जीपीओ में गंगाजल स्टॉल
दून के जीपीओ मेें गंगाजल का परमानेंट स्टॉल लगाया गया है। यहां से आसानी से गंगाजल खरीदा जा रहा है। यहां स्टॉल की संचालिका के अनुसार यहां से रोजाना 15-18 गंगाजल की बोतल सेल हो रही है।

dehradun@inext.co.in