-दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेजकर दी जानकारी
-दिल्ली आने वाले लोगों को न हो कोई परेशानी, इसके लिए किया जाए तमाम माध्यमों से प्रचार प्रसार

देहरादून, 7 सितम्बर (ब्यूरो)। G20 Summit 2023 in Delhi: नई दिल्ली में दो दिन चलने वाले जी-20 में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अन्य गणमान्य हस्तियों का आगमन रहेगा। इसे मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। आवश्यक पाबंदियों व नियमों का पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आग्रह एवं अपेक्षा की है कि जनता को इस संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आईईसी अभियान से अवगत कराएं। जिससे कमसे कम दिक्कतों का सामना करना पड़े। दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क का संचालन भी ह्लह्म्ड्डद्घद्घद्बष्।स्रद्गद्यद्धद्बश्चशद्यद्बष्द्ग।द्दश1.द्बठ्ठ/स्रह्लश्चद्द20द्बठ्ठद्घश किया जा रहा है।


हेल्पलाइन भी जारी
दिल्ली पुलिस के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी जागरूकता सामग्री शेयर की जा रही हैं। व्हाट्सएप नंबर 8750871493 व ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1085/022-25844444 का संचालन भी हर वक्त दिन-रात किया जा रहा है। इसके अलावा तमाम नेविगेशन एप्स जैसे रूड्डश्चश्चद्यह्य द्वड्डश्च, द्वड्डश्चद्व4द्बठ्ठस्रद्बड्ड, जो कि एंड्रॉयड व एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं, के माध्यम से भी सटीक जानकारी ली जा सकती है।

करीब साढ़े चार सौ बसों की रोज आवाजाही
बताया जा रहा है कि थर्सडे रात 9 बजे से ही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें प्रभावित हो सकती हैं। दरअसल, उत्तराखंड रोडवेज की दिल्ली के लिए करीब साढ़े चार सौ बजों को नियमित संचालन होता है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन बसों से रोजाना कितने लोग दून-दिल्ली के लिए आवाजाही करते होंगे। इसके अलावा करीब चार राज्यों हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी के लिए भी या तो दिल्ली होकर बसें निकलती हैं या फिर दिल्ली पहुंचती हैं। रोडवेज जीएम दीपक जैन के अनुसार अब तक इंटर स्टेट बसों के संचालन की बात हुई है। आगे संचालन क्या रहेगा, वहां पर स्थितियों और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।


पार्सल बुकिंग पहले से कैंसिल
रेलवे ने भी दिल्ली में होने वाले सम्मेलन के चलते दून से होने वाले पार्सल बुकिंग पर तीन दिन के लिए टेंपरेरी रोक लगा दी है। ऐसे में 10 सितंबर तक दून स्टेशन से पार्सल बुकिंग नहीं हो पाएगी। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बताया गया है कि नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, सराय रोहिल्ला स्टेशन व आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्सलोंं की आवाजाही नहीं हो पाएगी।
dehradun@inext.co.in