- हॉस्पिटल प्रशासन कर रहा ऑर्डर की कॉपी का इंतजार

- 24 नवंबर तक डेट बढ़ने की सोशल मीडिया पर चल रही थी खबर

DEHRADUN:

सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज के दौरान भ्00 और हजार के नोट को स्वीकार करने वाली समय सीमा सोमवार रात तक खत्म हो गई है। ऐसे में अब दून मेडिकल हॉस्पिटल प्रशासन के सामने मरीजों के भ्00 और क्000 के नोट स्वीकार करने सम्बंधी समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर इन नोटों को स्वीकार किए जाने की तिथि आगामी ख्ब् नवंबर तक की खबरें प्रकाशित हो रही थी, लेकिन सोमवार शाम तक दून हॉस्पिटल प्रशासन के पास नोट स्वीकार किए जाने सम्बंधी कोई भी लिखित आदेश नहीं आ पाया था।

नहीं मिला था आदेश

प्रदेश के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से पुराने और नए नोटों को लेकर मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता है। यह इसलिए क्योंकि आरबीआई द्वारा सरकारी हॉस्पिटलों में पुराने नोटों को स्वीकार करने की डेडलाइन सोमवार देर रात समाप्त हो चुकी है। ऐसे में दून हॉस्पिटल प्रशासन इस गफलत में है कि मंगलवार की ओपीडी और इमरजेंसी समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में पुराने नोट लिए जाएं या नहीं। हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि सोशल मीडिया पर डेट ख्ब् नवंबर तक बढ़ जाने की खबरें जरूर चल रही हैं लेकिन देर शाम तक उनके पास कोई भी लिखित आदेश नहीं पहुंचा था। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें आरबीआई के नए आदेश की कॉपी मिल जाती है तो पुराने नोट स्वीकार कर दिए जाएंगे।