- बकाएदारों के नाम नगर निगम के नोटिस बोर्ड पर किए जाएंगे चस्पा, घरों एवं प्रतिष्ठानों पर भी चस्पा की जाएगी सूची

HARIDWAR: नगर आयुक्त विप्रा त्रिवेदी ने नगर निगम के तीनों अधीक्षकों से गृहकर के दस बड़े बकाएदारों की सूची तैयार करने को कहा है। उन्होंने दो दिन में सूची तलब करने को कहा है। इसके बाद इन बकाएदारों के नाम नगर निगम के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने के साथ ही इनके घरों व प्रतिष्ठानों पर मुनादी कराकर बकाए की सूची चस्पा कराई जाएगी।

बकाएदारों पर निगम ने कसा शिकंजा

नगर निगम क्षेत्र में गृहकर के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर इन दिनों निगम प्रशासन वसूली में जुटा है। स्वकर निर्धारण प्रणाली के तहत ख्भ् हजार लोगों ने फार्म लिये थे। इसमें से अभी तक करीब पांच हजार लोग फार्म ले जाने के बाद भी निगम कांउटरों पर बकाया जमा करने नहीं आए। इसमें कई बड़े बकाएदार भी हैं। तीस अगस्त से बढ़ाकर तीस सितंबर की तारीख करने के बाद भी लोग इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। उन पर सख्ती बरतने के लिए बड़े बकाएदारों की कुंडली निकाली जा रही है। इसको लेकर सोमवार को नगर आयुक्त विप्रा त्रिवेदी ने बड़े बकाएदारों को चिन्हित कर दस बड़े बकाएदारों की सूची दो दिन में मांगी है। नगर आयुक्त ने बताया कि कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, राहुल कैंथोला, रमेश रावत से दो दिन में सूची मांगी गई है।