देहरादून (ब्यूरो) न्यू ईयर पर पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने अपने ट्रैफिक प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। मसूरी, धनौल्टी, ऋषिकेश जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को सिटी के आउटर इलाकों से बाईपास किया जा रहा है। जिससे वे सिटी के ट्रैफिक में न खुद फंसे और न दूसरों के फंसने का कारण बनें।

ट्रैफिक मैनेजमेंट को ड्रोन तैनात

पुलिस के मुताबिक स्पष्ट किया गया है कि दून शहर से मसूरी, ऋषिकेश की ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस में टोईंग क्रेन भी तैनात किए हैं। जिनको हर पल मूवमेंट पर रखा गया है। जिससे ट्रैफिक में किसी प्रकार को व्यवधान न हो। इसके अलावा दून व मसूरी सिटी में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है।

ड्रंक एंड ड्राइव तो खैर नहीं


शराब पीकर वाहन चलाने या फिर हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है। साफ कह दिया गया है कि ऐसे कोई भी वाहन चालक मिलेंगे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एल्कोमीटर का यूज किया जाएगा। जिनकी बैरियर प्वाइंट्स पर चेकिंग की जाएगी।

इन इलाकों में व्हीकल बैन

न्यू इयर की पूर्व संध्या व साल के पहले दिन 2024 को देखते हुए मसूरी डाइवर्जन व बाटाघाट चैक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। ये प्रतिबंध 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक रहेगा। हालांकि, इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं रेगी।


दून से मसूरी के लिए ये रहेगा ट्रैफिक प्लान


1-दिल्ली, सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले टूरिस्ट

-दिल्ली, रुड़की, सहारनपुर, मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड़, कुठाल गेट से मसूरी निकलेंगे।


2-दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश, जोगीवाला से मसूरी जाने वाले टूरिस्ट

-हरिद्वार, ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, टर्न कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर 6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग-आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट होते हुए मसूरी।



मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार व विकासनगर वापसी का रूट

1-मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, सांई मन्दिर, किरसाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाइपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, 6 पुलिया नंबर, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार व आईएबीटी की ओर जाएंगे।

ये बनाए गए हैं बैरियर प्वाइंट


-जोगीवाला
-बंगाली कोठी
-सहस्रधारा क्रासिंग
-महाराणा प्रताप चौक रायपुर
-मसूरी डायवर्जन
-शिमला बाईपास
-आशारोड़ी
-कुठालगेट
-बल्लूपुर चौक
-सांई मन्दिर

मसूरी से दून आने के लिये प्लान

-मसूरी से दून जाने वाले वाहनों को किंग क्रेग से जेपी बैंड, से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा। ये पूरा वन वे रहेगा।
-पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़ा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से डायवर्ट कर मेन रोड की ओर भेजा जायेगा।
-लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड, बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर मेन रोड की ओर भेजा जायेगा।
-धनोल्टी, बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड की तरफ भेजा जायेगा।

मसूरी में पार्किंग


-पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर व नगर पालिका पार्किंग।
-कंपनी गार्डन पार्किंग।
-एमडीडीए की लाईब्रेरी पार्किंग।
-पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड।
-सिलिस्टन पार्किंग पिक्चर पैलेस।
-एमडीडीए पार्किंग लंढौर।
-टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी।
-किंग ग्रेग पार्किंग।
-मल्टीस्टोरी पार्किंग कैम्पटी स्टैंड।

ऋषिकेश के लिए ट्रैफिक प्लान


-हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा।
-भरत विहार, चन्द्रभागा नदी किनारे और पुराने रेलवे स्टेशन के पास वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग रहेगी।
-पैसेंजर्स और लोकल वाहनों को श्यामपुर से होते हुए मुख्य मार्ग से शहर में प्रवेश की छूट रहेगी।
-ट्रैफिक का प्रेशर कम रहने पर दूसरे राज्यों के वाहन हरिद्वार बाईपास मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ सकेंगे।
-ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए बाईपास स्थित मनसा देवी फाटक से बैराज होते हुए चीला रोड की ओर यातायात को भेजा जायेगा।
-31 दिसंबर को देखते हुए ट्रैफिक, पार्किंग व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस से मसूरी व ऋषिकेश के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

dehradun@inext.co.in