- यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट समेत 4 अरेस्ट, 93 बोतल शराब बरामद
- थार में हरियाणा से सप्लाई होती थी महंगी ब्रांड की अवैध शराब

देहरादून (ब्यूरो): खास बात ये है कि ये आरोपी थार कार से हरियाणा से शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने चारों से 93 बोतल ब्रांडेड शराब बरामद की हैं।

हर बोतल पर 500, 700 का मुनाफा
प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट्स अन्य स्टूडेंट्स को हॉस्टल तक शराब डिलीवरी कर रहा है। इसके एवज में वह हर बोतल करीब 500 से 700 रुपये मुनाफा कमा रहे हैं। झाझरा चौकी इंचार्ज मिथुन बिधौली को इसके लिए चेङ्क्षकग शुरू करने के लिए कहा गया है। थर्सडे दोपहर को एनटीपीसी कॉलोनी क्षेत्र में घूम रही थार व एक अन्य कार को रोक कर उसकी तलाश ली गई। इसके बाद इन दोनों कारों से 93 बोतल ब्रांडेड शराब बरामद हुई।

ये है आरोपियों की पहचान
आरोपियों की पहचान गर्वित निवासी धोलाकुंवा आसी जिला हिसार हरियाणा वर्तमान निवासी एनटीपीसी कॉलोनी पौंधा, मोक्ष यादव निवासी सार्थक नगर पलवल कॉलोनी नई दिल्ली वर्तमान निवासी एनटीपीसी कॉलोनी पौंधा प्रेमनगर, भूपेंद्र निवासी सिविल लाइन रोहतक हरियाणा वर्तमान निवासी प्रेमनगर और आदेश ङ्क्षसह निवासी पंजाबी कॉलोनी विकासनगर के रूप में हुई है।

हरियाणा से दून पहुंचती थी शराब
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी गर्वित एक नामी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहा है। वह हरियाणा से सस्ते रेट पर शराब लाकर छात्रों को सप्लाई करता है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ पूर्व छात्र भी बताए जा रहे हैं। जिनके बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस दूसरे एंगल पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं इसमें कोई गैंग तो एक्टिव नहीं है।
dehradun@inext.co.in