नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, शराब और चरस तस्कर अरेस्ट

देहरादून,

होली से पहले नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध चैकिंग अभियान के रायपुर थाना पुलिस टीम ने 30 पेटी देसी शराब जाफरान बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से कार भी बरामद की है। जो कि कार से शराब की तस्करी कर रहा था।

कार से शराब बरामद

रायपुर थाना इंचार्ज दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शराब की तस्करी को रोकने के लिए थाना ,चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 1 आरोपी को कार में 30 पेटी, 1440 पव्वे देसी शराब जाफरान बरामद किए। आरोपी के लिए पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस रजिस्टर किया है। आरोपी की पहचान केदार सिंह निवासी जिला रामपुर यूपी हाल सी ब्लाक रेसकोर्स धर्मपुर नेहरू कॉलोनी, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।

500 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट

रायपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बलदीप निवासी घनसाली टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष को 278 ग्राम और प्रवेश सैलानी निवासी घनसाली टिहरी गढ़वाल 222 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में केस रजिस्टर किया है।