स्कूल, कॉलेज बंद होने से झंडे की बिक्री कम

देहरादून,

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दून में तैयारियां जोर शोर से चल रही है, लेकिन बाजार में झंडे की डिमांड कम होने से व्यापारियों के चेहरे मायूस नजर आ रहे हैं। दून में धामावाला से लेकर कई बाजारों में झंडे का सामान मिलता है। बाजार में झंडे की सप्लाई करने वाले दुकानदारों को स्कूल, कॉलेजों से सबसे ज्यादा डिमांड आती थी, लेकिन कोरोनाकाल में झंडे की डिमांड 85 परसेंट तक कम हो गई है। धामावाला के व्यापारी भारती उद्योग के ओनर सुमित सहगल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस से पहले झंडे की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में इनका स्टॉक पहले ही भर दिया जाता है। लेकिन इस बार झंडे का बाजार बहुत फीका हो गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का आयोजन ऑफिस और स्कूल, कॉलेजों में ज्यादा उत्साह से मनाया जाता है। इस बार कोरोनाकाल की वजह से स्कूल, कॉलेजों में कार्यक्रम सीमित ही हो रहा है। ऐसे में बच्चे झंडे से संबंधित सामान नहीं खरीद रहे हैं।

सादगी से होगा स्कूल, कॉलेजों में ध्वजारोहण

कोरोनाकाल की वजह से पहली बार स्कूल, कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम सामान्य तरीके से मनाया जा रहा है। दून के स्कूलों की ओर से सीमित स्टाफ को ही ध्वजारोहण के दौरान स्कूल में बुलाया गया है। ऐसे में किसी तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी नहीं होंगे। कुछ स्कूल, कॉलेजों ने तो कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान वितरण की जगह पेक्ड चॉकलेट देने की बात की है।