- सीएम ने ली श्रम विभाग, ग्राम्य विभाग सहित कई विभागों की बैठक

- पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित इंदिरा अम्मा कैंटीन्स में प्रति थाली बढ़ाई जाएगी दो रुपए सब्सिडी

DEHRADUN: सीएम हरीश रावत ने इंदिरा अम्मा कैंटीनों को एपीएल दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आदेश दिए हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए संचालित इंदिरा अम्मा कैंटीनों की सब्सिडी दो रुपये प्रति थाली बढ़ा दी जाए। नगर निकायों द्वारा इंदिरा अम्मा कैंटीनों के लिए विकसित होने वाली सुविधाओं में आधी लागत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

महिला समूहों को क् लाख अनुदान

बीजापुर हाउस में श्रम विभाग, ग्राम्य विकास व अन्य विभागों की बैठक लेते हुए सीएम ने श्रम विभाग को निर्देश दिए कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के अभियान में तेजी लाई जाए, साथ ही पंजीकृत भवन व सन्निर्माण श्रमिकों को शौचालय निर्माण के लिए ख्0 हजार रुपए सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जो महिला स्वयं सहायता समूह लीज पर भूमि लेकर खेती, बागवानी करते हैं, उन्हें एक लाख रुपये का अनुदान भी राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऋणग्रस्तता से उबारने के लिए मूलधन चुकाने या री पेमेंट ठीक से करने वाले समूहों के ब्याजभार को भी वहन करने में सरकार सहभागी बनेगी। बताया कि इस बारे में बैंकों से भी सहमति बन चुकी है। बैठक के दौरान बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा राज्य में क्भ् कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापित किए जाने हैं।