देहरादून (ब्यूरो) मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने मार्च पास्ट की सलामी एवं अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट प्रियांशु को मशाल जुलूस सौंपकर किया। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रतियोगिता का दौर शुरू हुआ।


सीएम ने दिए मेडल
खिलाडिय़ों ने मलखंब, मुर्गा झपट में दमखम दिखाया। इस दौरान 800 मीटर की दौड़ में विजेता खिलाडिय़ों को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा खेल महाकुंभ का आयोजन कर युवा खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जा रहा है। वहीं रेखा आर्या ने कहा मुख्यमंत्री से खिलाडिय़ों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। सरकार खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित ङ्क्षसहा, निदेशक खेल एवं युवाकल्याण जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन ङ्क्षसह चौहान मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in