देहरादून (ब्यूरो) मंगलवार को मालसी रेंज की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया। जिनको रेसकोर्स, धर्मपुर जैसे इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, रायपुर रेंज में पहले से ही पांच टीमें लैपर्ड की तलाश में जुटी हुई हैं। जिनको सिंगली, रायपुर, आईटी पार्क, सुंधोवाली क्षेत्र दिए गए हैं। ये टीमें लगातार लैपर्ड के हमले के बाद से जुटी हुई हैं। लेकिन, अब तक इन टीमों को कहीं भी लैपर्ड की छाया तक नजर नहीं आई। इसको लेकर टीमें हताश व मायूस होकर लौट रही हैं। जबकि, सभी टीमें दिन-रात लैपर्ड की खोज में जुटी हुई हैं।

डॉग के भौंकने पर भी लैपर्ड का शक
वन विभाग को लगातार सिटी के तमाम इलाकों से लैपर्ड दिखाई देने की सूचनाएं मिल रही हैं। कोई सीसीटीवी में लैपर्ड के दिखाई देने का हवाला दे रहा है तो कोई झाडिय़ों में दिखने की सूचना दे रहा है। लेकिन, मौके पर पहुंचकर टीमों को लैपर्ड के निशान तक नहीं मिल पा रहे हैं। वन विभाग की टीम को सोमवार देर शाम को भी एक ऐसी ही सूचना मिली। बताया गया है कि महारानी बाग क्षेत्र से एक महिला ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के पास लैपर्ड है। जबकि, महिला के पा दो डॉग्स थे। जिनके भौंकने के बाद महिला को लैपर्ड होने का शक हुआ। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां कोई लैपर्ड नहीं दिखाई दिया।

dehradun@inext.co.in