देहरादून(ब्यूरो): । दून पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बिहार पुलिस की मदद से आरोपी को बिहार के वैशाली से ही अरेस्ट किया है। आरोपी पर पुलिस की ओर से दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जबकि, प्रिंस के दो साथी और घटना के मुख्य आरोपी विक्रम व अभिषेक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दिनदहाड़े दून के राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शो रूम से करोड़ों की डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

बिहार पुलिस से बना कोऑर्डिनेशन एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिलायंस डकैती केस में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने बिहार जाकर एडीजी एसटीएफ बिहार व एसएसपी वैशाली के साथ बैठक कर कोऑर्डिनेशन स्थापित किया। इसके अलावा जांच के दौरान डकैती में शामिल सुबोध गैंग के संबंध में मिल रही महत्वपूर्ण जानकारियों को लगातार बिहार एसटीएफ व बिहार पुलिस के साथ साझा किया जाता रहा। दून पुलिस की ओर से डकैती के मुख्य आरोपियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बिहार के वैशाली से दबोचा

दून पुलिस की कई टीमें बिहार व वेस्ट बंगाल में दबिश दे रही। आखिरकार दून व बिहार पुलिस के बेहतर समन्वय के चलते वेडनसडे को बिहार पुलिस के साथ मिलकर मुख्य आरोपी प्रिंस को वैशाली बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। बताया जा रहा है कि दून पुलिस की टीम आरोपी से डिटेल पूछताछ कर कोर्ट में पेश करेगी। उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाने की तैयारी की जा रही है।

5 आरोपियों में से 3 पर शिकंजा

रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती प्रकरण में पुलिस की ओर से प्रिंस की गिरफ्तारी से पहले कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से दो घटना के मुख्य आरोपी विक्रम व अभिषेक हैं। हालांकि, अभी दो मुख्य आरोपी राहुल और अविनाश अब तक पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं। दून पुलिस का दावा है कि इन दोनों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

dehradun@inext.co.in