- आईटीबीपी से मेहूंवाला जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत खराब, लोग परेशान
- मलबे में फंसी कार, डेढ़ घंटे बाद बमुश्किल धक्का मार निकली कार, लगा जाम

देहरादून (ब्यूरो): सड़क 24 घंटे पानी से लबालब भरी रहती है। स्थानीय दुकानदार भी परेशान है। पैदल आवाजाही करने वाले राहगीर यहां पर आए दिन चोटिल हो रहे हैं। वेडनेसडे को एक कार गड््ढे में फंस गई, जिसे डेढ़ घंटे बाद धक्का मारकर किसी तरह बाहर निकाला गया। यहां पर वाहनों का फंसना आम बात हो गई है। सड़क पर बिखरे मलबे के कारण गड्ढों का पता नहीं चल पा रहा है। इस दौरान वहां पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह आए दिन परेशानी झेल रहे हैं। कहा कि कार्य में गति न लाने पर निर्माण एजेंसी खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

कीचड़ बनी सड़क
सड़क पूरी तरह खुदी हुई है। पानी के चलते रोड पर कीचड़ बनी हुई है, जिस पर पैदल आवाजाही करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन भी बमुश्किल आवाजाही कर पा रहे हैं। पिछले कई माह से निर्माण क्षेत्र में फोर ह्वïीलर्स की आवाजाही बंद है। स्कूली बस, निजी कार और अन्य वाहनों को कई किलोमीटर घूमकर गंतव्य तक पहुंंचना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का सवाल है कि यह काम कब खत्म होगा। लोगों का कहना है कि बीच-बीच में काम बंद होने से समय अधिक लग रहा है। आजकल साइट पर बहुत धीमा काम चल रहा है।

5000 की आबादी प्रभावित
आईटीबीपी से मेहूंवाला होते हुए शिमला बाईपास को जाने वाली रोडपर नाला निर्माण लोगों के मुसीबत बन गया है। क्षेत्र की करीब 5000 आबादी इससे परेशान है। लगातार मांग की जा रही है कि पब्लिक की परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द खत्म किया जाए, लेकिन निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग के कान में जूं नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम धीमी गति से चल रहा है। यहां आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। इस रोड पर पैदल तो दूर दोपहिया वाहन तक से गुजरना खतरे से खाली नहीं है।

कब तक कैद रहें घरों में
यहां से कुछ ही दूरी पर सीमाद्वार बाजार है, लेकिन सड़क खराब होने से सब्जी लाने तक के लिए बाहर निकलने को कई बार सोचना पड़ता है। आखिर लोग कब तक घरों में कैद रहेेंगे। कोई सुध लेने वाला नहीं है।
एचआर नौटियाल, रिटायर्ड ऑफिसर, उद्योग विभाग

नाले को ढकने में डेढ़ साल से अधिक का समय लग गया है, लेकिन अभी तक काम कंप्लीट नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य कछुवा चाल से चल रहा है। नाले को ढक कर जल्द से जल्द रोड का डामरीकरण किया जाए।
जतिन जगूड़ी, स्टूडेंट, ऋषि विहार

सड़क पर दोपहिया वाहनों तक के लिए आवाजाही के लिए सड़क ठीक नहीं की गई है। बड़े वाहनों की आवाजाही कई माह से बंद है। आए दिन यहां पर एक्सीडेंट हो रहे हैं। शिकायत करते थक गए, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया।
मनोज बडोनी, सोशल एक्टिविस्ट

नाले का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो। पब्लिक को हो रही परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बीच-बीच में कई बार निर्माण कार्य बंद होने से समय अधिक लग रहा है।
जीएल सलाल, रिटायर्ड इंजीनियर, हरबंसवाला

निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पब्लिक को हो रही परेशानी के लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in