देहरादून (ब्यूरो) दून आईएसबीटी अंदर से लेकर बाहर तक पूरी तरह सज-संवर जाएगा। बस अड्््डे की कच्ची पार्किंग को ब्लैक टॉप कर दिया गया है। पैदल चलने के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही हैं। मेन बिल्डिंग में रंग-रोगन किया जा रहा है। अड्डे के बाहर फ्लाईओवर पर आर्टिस्टिक पेंट किया जाएगा। फ्लाईओवर के हर पिलर पर आर्ट पेंटिंग की जा रही है, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

हर पिलर पर थीम बेस पेंटिंग
आईएसबीटी के बाहर फ्लाइओवर के एक दर्जन से अधिक पिलरों पर थीम बेस आर्टिस्टिक पेंटिंग की जा रही है। इसके अलावा पिलरों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे, जिससे लाइट पडऩे पर अंधेरा न दिखाई दे। फ्लाईओवर पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि रात को भी आईएसबीटी में उजाला रहे। सबसे अहम यह है कि सभी पिलरों पर हैरिटेज, एजुकेशन और स्वच्छता से लेकर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी डैंकू पेंट किया जाएगा।

पटरी पर लौट रही व्यवस्था
पिछले करीब 20 साल से आईएसबीटी की कमान रैमकी कंपनी ने हाथों में थी। इन बीस वर्षों में कंपनी ने आईएसबीटी के मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कंपनी से करार खत्म होने के बाद पिछले साल जुलाई में एमडीडीए ने बस अड्डे को टेक ओवर किया। करोड़ों रुपए लगाकर यहां की दयनीय स्थिति को सुधारने का काम शुरू किया। यहां बैठने के लिए पैसेंजर्स के लिए ढंग की बेंच तक नहीं थी। टॉयलेट की हालत बेहद खराब थी। वेटिंग रूप में कोई भी यात्री गंदगी के चलते ठहर नहीं सकता था। पेंट तो दूर की बात है। साफ-सफाई भी भगवान भरोसे थी। आईएसबीटी की दुर्दशा प्रदेश की छवि को खराब कर रही थी, लेकिन अब आईएसबीटी धीरे-धीरे नए रंग-रूप में नजर आ रही है।

ये मिलेगी सुविधाएं
-पेंटिंग के साथ ही चारों तरफ पेड़-पौधे और सजेगी फुलवारी
-दुकानों की सुंदरता को होगा फसाड कार्य
-आरओ के साथ लगेंगे वाटर कूलर
-बसों के टूर संबंधी डिजिटल इंफॉर्मेशन बोर्ड
-वेटिंग हॉल में टीवी, एसी
-पैसेंजर्स को बैठने के लिए अच्छी क्वालिटी की चेयर्स
-हाईटेक सीसीटीवी कैमरों के साथ वाईफाई की सुविधा
-कैंटीन में मिलेगी एसी की सुविधा
-टॉयलेट होंगी नीट एंड क्लीन

ये काम हो गए कंप्लीट
- एंट्री और एग्जिट गेट
- हाईटेक कैमरे
- फसाड वर्क
- सीटिंग बैंच
- टॉयलेट रिनोवेशन
- ट्यूबवेल निर्माण
- एसटीपी रिनोवेशन
- रेलिंग
- प्लांटर
- बाउंड्रीवॉल
- इंटरनल रोड

ये काम अंडर कंस्ट्रक्शन
- पिंक टॉयलेट
- वेटिंग हॉल रिनोवेशन
- इटरलॉकिंग टाइल्स
- मेन बिल्डिंग रिनोवेशन
- शॉपिंग मॉल रिनोवेशन
- हार्टिकल्चर वर्क
- पार्क
- कैंटीन

dehradun@inext.co.in