- एचआईजी स्कीम के तहत 492 और ईडब्ल्यूएस के 480 फ्लैट््स का निर्माण कर रहा एमडीडीए

देहरादून (ब्यूरो): वीसी ने फ्राइडे को आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आईएसबीटी, धौलास और आमवाला तरला हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वीसी ने बताया कि आईएसबीटी हाउसिंग प्रोजेक्ट के 38 एचआईजी फ्लैट्स की बिक्री का विज्ञापन भी प्रकाशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आमजन की आवासीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में प्राधिकरण ने जून तक सभी प्रोजेक्ट का काम पूरा करने की डेटलाइन तय की है।

134 आवास 15 दिन मेंं होंगे कंप्लीट
प्राधिकरण की आईएसबीटी परियोजना में अधूरे पड़े एक ब्लॉक के 38 एचआईजी का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसकी विज्ञप्ति भी प्रकाशित कर दी गयी है, जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अगले 15 दिन में बाकी दो ब्लॉक में 134 फ्लैट्स का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 70 लाख रुपये रखी गयी है।

मार्च तक आवंटन की डेडलाइन तय
इसी तरह से धौलास आवासीय परियोजना का काम भी तमाम कारणों के चलते लंबे समय से बंद था। यहां भी ईडब्ल्यूएस स्कीम के 240 और एमआईजी स्कीम के 168 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। निर्माणदायी संस्था को 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गयी है। जल्द ही बाकी पैसा भी जारी कर दिया जाएगा। ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के आवंटन की डेडलाइन मार्च 2024 जबकि एमआईजी के लिए जून 2024 की डेडलाइन निर्धारित की गई है।

358 फ्लैट्स का काम जल्द शुरू
वीसी बंशीधर तिवारी ने कहा कि आमवाला तरला में भी जल्द काम शुरू हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट बीते 3 साल से रुका हुआ था। अब तमाम अड़चनों को दूर कर लिया गया है। जल्द ही यहां भी कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस परियोजना में 240 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स का आवंटन किया जा चुका है, जबकि एलआईजी, स्टूडियो, एमआईजी और एचआईजी के 358 फ्लैटों का निर्माण जल्द पूर्ण किया जाएगा। वीसी ने बताया कि साइट पर इनमें से कुछ फ्लैट बने भी हुए हैं, लेकिन इनका काम अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि आम जन की आवसीय जरूरतों को पूर्ण करने के लिए प्राधिकरण प्रतिबद्ध है।

महज 3.50 लाख में अपना घर
एमडीडीए की ओर से पीएमएवाई के तहत निर्मित किए जा रहे एक आवास की कीमत 6 लाख रुपये है, लेकिन लाभार्थी को 3.50 लाख रुपये देने हैं। बाकी 2.50 लाख राज्य और केंद्र सरकार को वहन करना है। इसमें से 1.50 लाख केंद और 1 लाख रुपये राज्य सरकार देगी। ये ढाई लाख लिए लाभार्थी को बतौर सब्सिडी के तौर देय होगी। ये आवासीय फ्लैट 30 वर्ग गज पर निर्मित हैं।

आवंटित आवास
ट्रांसपोर्टनगर- 240
आमवाला तरला-240
अंडर कंस्ट्रक्शन आवास
धौलास-168
धौलास- 240
आमवाला तरला 358

एमडीडीए लगातार अच्छा काम कर रहा है। दून में आवास बहुत महंगे हैं, जिससे आम आदमी आवास नहीं ले पाता है। ऐसे लोगों के आवासीय सपने एमडीडीए पूरा करेगा। यह बहुत अच्छी पहल है।
मुकेश सेमवाल

दून में आवासीय प्लाट और फ्लैट आम आदमी की पहुंच से बाहर है। एमडीडीए हर श्रेणी के आवास तैयार कर है। इसका हम स्वागत करते हैं। गुजारिश है कि वाजिब लोगों को इसका लाभ दिया जाए।
त्रिभुवन पांडे

शहर की आवासीय योजनाओं के नाम पर बिल्डर लोगों को ठग रहे हैं। मिडिल मैन जिंदगी भर मेहनत करके आवास लेने की सोचता है। ऐसे लोग बिल्डरों की लूट से बच सकेंगे।
सोबन सिंह पंवार

उम्मीद है कि आवास निश्चित डेटलाइन में ही बनेंगे। एमडीडीए को ज्यादा से ज्यादा आवास बनाने चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके। आवासों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होना चाहिए।
प्रवीन नेगी

अधूरे पड़े तीन आवासीय प्रोजेक्ट््स का निर्माण तय डेटलाइन के भीतर पूर्ण किया जाएगा। सीएम के आदेशों के क्रम में आमजन की आवासीय जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
बंशीधर तिवारी, वाइस चेयरमैन, एमडीडीए
dehradun@inext.co.in