- दंगों की सूचना पर खाली हाथ पहुंचे कई थानेदार

- एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को जारी किए सख्त निर्देश

DEHRADUN: दंगों को रोकने के लिए पुलिस की सजगता परखने को डीजीपी के आदेश के बाद शहर में मॉक ड्रिल कराई गई। रविवार दोपहर पुलिस द्वारा वायरलेस सेट के जरिए सूचना प्रसारित की गई कि सिटी के मियांवाला इलाके में दंगा भड़क गया है जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। दंगों की सूचना पर कई थानों के एसओ और इंस्पेक्टर मौके पर तो पहुंचे, लेकिन अधिकांश खाली हाथ थे। ऐसे मौके के लिए जरूरी उपकरण उनके पास नहीं थे। इस मॉक ड्रिल से साफ हुआ कि पुलिस दंगों पर लगाम लगाने के लिए कितनी सजग है।

डीजीपी ने दिए थे निर्देश

डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलग-अलग सूचना देकर मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रविवार को देहरादून में तीन जगह मॉक ड्रिल कराई गई। सिटी एरिया में मॉक ड्रिल मियांवाला में कराई गई, जबकि ऋषिकेश, रायवाला और रानीपोखरी के लिए ऋषिकेश में मॉक ड्रिल हुई। विकासनगर, सहसपुर, कालसी और चकराता के थानेदारों की चुस्ती परखने के लिए विकासनगर में उपद्रव की सूचना दी गई। सेट पर दी गई सूचना के बाद शहर के ज्यादातर थानेदारों की फजीहत हुई। क्यूआरटी, फायर सर्विस, एटीएस, टीयर गैस स्कवॉयड के साथ ही रबड़ बुलेट और कैमरा दस्ता भी बुलाया गया था। इस दौरान एसएसपी डा। सदानंद दाते, एसपी सिटी अजय सिंह, एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल वहां पहले से मौजूद थे। एसएसपी ने उन्हें सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए और बताया कि इस तरह की सूचना पर क्या कदम उठाए जाने चाहिए।