-केंद्र को भेजा जा चुका है 969.41 करोड़ का प्रस्ताव

DEHRADUN: खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में ख्0क्8 में होने वाले फ्8वें नेशनल गेम्स के लिए सूबे की सरकार अपने सीमित संसाधनों से खेल अवस्थापना सुविधाओं को विकसित कर रही है। इस बारे में कई बार केंद्र से आग्रह किया गया, लेकिन केंद्र की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राज्यों के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रियों, सचिवों के सम्मेलन में शिरकत करते हुए बोल रहे थे।

खिलाडि़यों को दी गइर् सुविधाएं

खेल मंत्री ने कहा कि नई खेल संरचनाओं के निर्माण, उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण आदि के लिए 7क्9.ब्ब् करोड़, खेलों के आयोजन के दौरान विभिन्न कायरें के क्रियान्वयन के लिए ख्ब्9.97 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रस्ताव केंद्र को दिया गया है। जबकि प्रदेश के खिलाडि़यों के हित मे खेल नीति-ख्0क्ब् का प्रख्यापन किया गया है। खिलाडि़यों को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति व नियुक्ति प्रदान किये जाने और सभी प्रकार की भर्तियों में वेटेज की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री विजय गोयल ने की। जिसमें कई राज्यों के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री और खेल सचिवों ने भी प्रतिभाग किया।