मिलेंगी कई सुविधाएं
प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पद्मश्री प्रो। एमसी पंत, क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रधान सलाहकार प्रो। एए माहदी और एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के वाइस चेयरमैन प्रो। एसपी थपलियाल ने नवनिर्मित लैब को इनॉग्रेट किया। इस मौके पर बायोकैमिस्ट्री डिपार्टमेंट हेड प्रो। आरके सिंह ने बताया कि इस हाइटेक लैब में मरीज के लिए सभी सुविधाएं हैं। लैब में ब्लड के सैंपल्स लेकर लैड की मात्रा जांची जाएगी। उन्होंने लैब की लेटेस्ट मशीनों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ। आर श्रीवास्तव, डॉ। तारिक मसूद, डॉ। किरण भट्ट, डॉ। सुमिता शर्मा, डॉ। राजीव कुशवाहा, डॉ। नरोत्तम शर्मा और डॉ। शिवानी शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।