देहरादून (ब्यूरो) । कोविडकाल के बाद से दून एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की आवाजाही में खासी गिरावट देखने को मिली थी। जिस वक्त डोमेस्टिक एयरपोर्ट खोले गए, उस वक्त 5-6 ही फ्लाइट्स की आवाजाही देखने को मिली। लेकिन, उसके बाद चारधाम यात्रा शुरू होते ही फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाने लगी। लेकिन, अब पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट्स की संख्या में 18 से इजाफा होते हुए अब 26 तक रोजाना पहुंच गई है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रखर मिश्रा के अनुसार विंटर सीजन में अभी फ्लाइट की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है।

विंटर सीजन में यात्रियों में इजाफे की उम्मीद
दरअसल, उत्तराखंड में दून जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट एक मात्र बड़ा एयरपोर्ट है। जहां से वर्तमान में करीब 8 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है। इनमें खासकर दिल्ली, प्रयागराज, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, राजस्थान जैसे शहर जुड़े हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा फ्लाइट्स की कनेक्टिविटी दिल्ली शहर के लिए है। बताया गया है कि समर सीजन के साथ ही विंटर सीजन के लिए उत्तराखंड में टूरिस्ट्स का मूवमेंट काफी देखने को मिलता है। मसूरी, धनौल्टी, औली, लैसडाउन, चकराता व त्यूनी जैसे शहरों में बर्फबारी व ठंड का आनंद उठाने के लिए पर्यटक उत्तराखंड की ओर मूवमेंट करते हैं। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना वर्तमान में रोजाना 4500 यात्रियों का आवाजाही जा रही है। जबकि कुछ दिनों पहले तक तीन से साढ़े तीन हजार तक ही थी।

दिल्ली से दून पहुंची फ्लाइट
सैटरडे से दिल्ली से दून के लिए शुरू हुई विस्तारण की नई हवाई सेवा में पहले दिन बेहतर रिस्पांस दिखा। आने वाले यात्रियों की संख्या जहां 75 रही, जबकि जाने वालों की संख्या 107 तक पहुंची। जिसको लेकर एयर कंपनियां व एयरपोर्ट प्रशासन भी खुश है।