देहरादून (ब्यूरो) वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए लोग अभी भी निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं। अब जबकि वोटर लिस्ट फाइनल हो गई है। इसके बावजूद लोग वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए कलेक्ट्रेट से लेकर निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय लोगों को इसकी जानकारी दे रहा है। कई लोग दूर-दूर से कार्यालय पहुंच कर बैरंग लौट रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय के कार्मिकों का कहना है कि कई लोग जबरदस्ती कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए लड़ाई झगड़ा तक करने पर उतारू हो रहे हैं।

83,21207
हैं टोटल मतदाता
40,33278
हैं युवा मतदाता
129000
पहली बार करेंगे वोट
1600000
18 से 39 साल तक के वोटर्स

ऐसे करें वोटर पर्ची डाउनलोड
इस बार चुनाव आयोग ने इंटरनेट से वोटर पर्ची डाउनलोड करने की सुविधा दी है। इसे आप खुद प्रिंट करा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी पार्टी के एजेंट की जरूरत नहीं है। आप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर जाकर डिटेल फिल कर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और ऊधमपुर के मतदाता हैं आप दिल्ली फॉर्म एम भरकर मतदान कर सकते हैं। इसीआइ की वेबसाइट पर एप के जरिए आप पोस्टल बैलेट्स के फार्म 12सी, आधार जोडऩे के लिए 6बी, नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, पता चेंज करने के लिए फार्म 8 औरनाम जोडऩ के लिए फॉर्म 6 को ऑनलाइन भर सकते हैं।

dehradun@inext.co.in