- संयुक्त टीम ने अब तक शहर के 1180 जगहों पर की गई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
- सैटरडे को 136 चालान कर अतिक्रमणकारियों से वसूले करीब डेढ़ लाख रुपये

देहरादून (ब्यूरो): ट्रैफिक की सेहत सही रखने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में सड़क फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। इसके लिए शहर को पांच जोनों में बांटा गया। प्रत्येक जोन में पीडब्ल्यूडी के साथ नगर निगम, आरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीमें बनाई गई। 17 अप्रैल से संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अभियान को करीब डेढ़ माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन सड़कों से अतिक्रमण अभी बरकरार है। आगे-आगे अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो पीछे से फिर वहां पर कब्जा किया जा रहा है। लगता है कि इस तरह यदि सालभर भी अभियान चलता रहा, तो इससे शहर में अतिक्रमण हटने वाला है, इसके लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जरूरत बताई जा रही है।

अतिक्रमण हटाने के बाद फिर कब्जा
अतिक्रमणकारियों को संयुक्त टीम का खौफ नहीं है। आलम यह है कि आगे-आगे अतिक्रमण हटाया जा रहा है और पीछे-पीछे फिर सड़क फुटपाथों पर दुकानें, रेड़ी-ठेली और वाहनों की कतार लग रही है। दुकानदार फिर सामान फुटपाथों पर सजा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद फिर कब्जे होने से स्थिति जस की तस बन रही है। दोबारा कब्जे कोई एक सड़क पर नहीं हो रहा है। घंटाघर समेत शहर की हर सड़क का हाल एक जैसा ही है।

चालान के बाद फिर भुगत रहे चालान
अभियान के दौरान सड़क फुटपाथों से कब्जा हटाने के बाद फिर कब्जा करने पर अगले दिन फिर व्यापारी चालान भुगत रहे हैं। एक बार नहीं कई लोग 5-5 बार चालान भुगतने के बाद फिर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 2000 रुपये तक चालान भुगतने के बाद भी लगातार कब्जा कर रहे हैं। इससे मकसद पूरा नहीं हो रहा है।

बड़े कदम उठाने की जरूरत
जानकारों का कहना है कि लगातार चालान भुगतने के बाद भी कब्जे करने वालों के खिलाफ प्रशासन को बड़े कदम उठाने चाहिए। दोबारा अतिक्रमण पर मुकदमे दर्ज किए जाने चाहिए। जब तक अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तब तक न तो अतिक्रमणकारी सुधरेेंगे और न ही शहर की यातायात व्यवस्था ही पटरी पर आएगी।

पांच जोनों से हटाए जा रहे कब्जे
जोन 1: मोहब्बेवाला से राजपुर रोड
जोन 2: धूलकोट से कुआंवाला
जोन 3: ब्रह्मकमल चौक से आईटी पार्क
जोन 4: ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ीकैंट और आईएसबीटी से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी, शिमला बाईपास चौक
जो 5: छ: नंबर पुलिया से एयरपोर्ट, महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता, राजपुर रोड से कुठालगेट डायवर्जन तक

डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला
संयुक्त टीम ने शहर के पांचों जोन में अभियान चलाकर सेटरडे को 136 लोगों के चालान काटे। इसके एवज में टीम ने 1.49 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। चंदर नगर रोड, प्रिंस चौक और सहारनपुर चौक, क्लाक टावर से तिलक रोड, सहस्रधारा से काली मंदिर, तपोवन और आईएसबीटी से शिमला बाईपास तक अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़क तक निकाले गए रैंप, छज्जे और अन्य निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया। सेटरडे को नगर निगम की टीम ने 80 चालान कर 49 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला। आटीओ की टीम ने 45 चालान कर 45 हजार रुपये और पुलिस टीम ने 11 चालान कर 55 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

आज वसूला गया जुर्माना
49500 रुपये वसूले नगर निगम की टीम नेे
55000 रुपये वसूले पुलिस ने
45000 रुपये वसूले आरटीओ की टीम ने
डेढ़ माह में वसूली पर एक नजर
5796917 करोड़ की संयुक्त टीम ने वसूली
1180 जगहों पर की गई कार्रवाई
4862 चालान किए संयुक्त टीम ने
1988 चालान नगर निगम ने किए
1637 चालान आरटीओ ने किए
1231 चालान पुलिस टीम ने किए
dehadun@inext.co.in