देहरादून, 17 दिसम्बर (ब्यूरो)।

राज्यपाल ने ताइक्वांडो के क्षेत्र मेें सराहनीय योगदान देने वाले खिलाडियों, जिनमें भारत की हिना हबीब और अमय चौहान, नेपाल के मास्टर नंदा बश्याल और चंद्र प्रकाश श्रेष्ट, कोरिया के मास्टर किम को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों से सम्मानित किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र में पहले मुकाबले में केन्या और देश के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

खेलों से संस्कृति का आदान-प्रदान

राज्यपाल ने सभी खिलाडिय़ों का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा, इंटरनेशनल लेवल के आयोजनों का उत्तराखंड में आयोजित होना, हम सब के लिए गर्व की बात है। राज्यपाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से संस्कृति को भी आदान-प्रदान होने के मौका मिलता है। इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमैन, पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने उपस्थित सभी खिलाडिय़ों और उनके साथ आए सहयोगी अधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ। एस फारूख, आयोजन सचिव जावेद खान, नवीन अरोड़ा, डीएस मान आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in