देहरादून (ब्यूरो) केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 1880 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैैं। धर्मपुर ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा 236 पोलिंग स्टेशन हैं। जबकि, सबसे कम पोलिंग स्टेशन राजपुर विधानसभा क्षेत्र में शामिल हैं।

सबसे ज्यादा वोटर्स भी धर्मपुर विस में
जब बात दून में कुल वोटर्स की हो तो 1556910 वोटर्स में से सबसे ज्यादा वोटर्स धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। जहां 216107 वोटर्स मतदान करने के लिए तैयार हैं। ऐसे ही सबसे कम वोटर्स वाला विधानसभा क्षेत्र चकराता है। जहां इस लोकसभा चुनाव में 109760 वोटर्स वोट करेंगे। दूसरे नंबर पर सबसे कम वोटरों की संख्या वाला विस क्षेत्र विकासनगर है। यहां कुल वोटरों की संख्या 117563 है।

चकराता में कोई टीजी वोटर्स नहीं
दून जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में चकराता ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां कोई भी ट्रांसजेंडर वोटर नहीं है। हालांकि, दून के 10 विस क्षेत्रों में कुल वोटरों की संख्या 76 है, जो वर्ष 2019 की तुलना में 14 टीजी वोटर्स ज्यादा हैं। इन वोटरों की संख्या वर्ष 2019 में केवल 62 थी, इस बार बढ़कर 76 तक पहुंच गई है।

चुनाव ड्यूटी में बस चालक-परिचालक वर्दी में दिखेंगे
चुनाव को लेकर उत्तराखंड परिवहन ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन के मुताबिक पुलिस व प्रशासन की मांग के अनुसार चुनाव ड्यूटी में भेजी जाने वाली बसों के चालक व परिचालक को वैध लाइसेंस के साथ ही वर्दी भी दी जाएगाी। इसके अलावा रोडवेज मैनेजमेंट ने बसों के मेंटेनेंस, साफ-सफाई, धुलाई व सेनेटाइजेशन का ध्यान रखने के लिए कहा है।

चुनाव में लगी बसें ऑनलाइन से बाहर रहेंगी
दरअसल, पुलिस व जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए बसों की डिमांड की है। इसको देखते हुए रोडवेज ने भी तैयारियां कर ली हैं। ये भी कहा गया है कि बसों की रवानगी का भी समय अंकित किया जाएगा। इसके लिए जिन बसों की चुनाव ड्यूटी में तैनाती होगी, उनकी बुकिंग से संबंधित ऑनलाइन सर्विस हटा दी जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


दून में विधानसभा सीटें हैैं 10
वर्ष 2019
कुल पोलिंग स्टेशन--1797
कुल मेल वोटर्स--809169
कुल फीमेल वोटर्स--747665
ट्रांसजेंडर वोटर्स---76
कुल वोटर्स--1556910

वर्ष 2024
कुल पोलिंग स्टेशन--1797
कुल मेल वोटर्स--755913
कुल फीमेल वोटर्स--671665
ट्रांसजेंडर वोटर्स---62
कुल वोटर्स--1427640

dehradun@inext.co.in