देहरादून ब्यूरो। जिला प्रशासन ने सिटी में फुटपाथों से कब्जा हटाने के लिए 5 टीमों का गठन किया है। ये टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण हटा रही हैं। इन टीमों में नगर निगम, पुलिस, आरटीओ और प्रशासन को शामिल किया गया है। मंडे को पहली टीम ने मोहब्बेवाला से निरंजनपुर तक, दूसरी टीम ने धूलकोट से कुआंवाला तक, तीसरी टीम ने ब्रह्कमल चौक राजपुर रोड से कैनाल रोड, धोरण बैंड, आईटी पार्क में, चौथी टीम ने रिस्पना पुल से आईएसबीटी तक और पांचवीं टीम ने क्लॉक टावर से दिलाराम चौक जाखन तक अतिक्रमण कुल 40 जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

चालान और जुर्माना भी
पांचों टीमों 40 जगहों पर फुटपाथ खाली करवाने के साथ ही चालान और जुर्माने की कार्रवाई भी की। पनगर निगम देहरादून ने 78 चालान किये और जुमाने के रूप में 88400 रुपये जुर्माना वसूला। पुलिस टीम ने 67 चालान किये और 33500 रुपये जुर्माना वसूला। आरटीओ ने 69 चालान किये और 91000 रुपये जुर्माना वसूला। अतिक्रमण करने वालों का चेतावनी दी गई है कि है कि वे अपना अतिक्रमण खुद हटा लें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो सामान जब्त करने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
-----

शहर में 5 टीमें बनाकर फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाये जा रहे हैं। कई जगहों अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से सामान फुटपाथ पर लागाने की शिकायतें मिल रही हैं। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। शहर के फुटपाथ और सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
सोनिका, डीएम देहरादून