- आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

SITARGANJ: सिडकुल पुलिस ने एक व्यक्ति को दुर्लभ प्रजाति के फ्क् जिंदा कछुओं के साथ अरेस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

सिडकुल चौकी प्रभारी कमल कोरंगा ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी की एक व्यक्ति वन्यजीव की तस्करी के लिए सिडकुल की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बंदरिया चौक के पास नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसमें फ्क् कछुए मिले। पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करने लगा। सख्ती से पूछताछ में उसने खुद को उकरौली ग्राम सिंतारगंज निवासी राजकुमार बताया। उसने बताया कि वह कछुओं को उप्र के पीलीभीत से लेकर आया है। वह यहां कछुओं को दवा में इस्तेमाल करने की बात कहकर बेचता था। सिडकुल चौकी प्रभारी कमल कोरंगा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।