- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नशा की तस्करी पर प्रहार, बड़ी मात्रा में चरस बरामद

देहरादून, 4 जनवरी (ब्यूरो)।
एटीएफ ने साल के पहले सप्ताह में नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है। टास्क फोर्स ने एक अंतरराज्यीय ड्रग-तस्कर को गिरफ्तार कर उसके 1 किलो 534 ग्राम चरस भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नशा तस्कर लंबे समय से चरस तस्करी में संलिप्त था। जिसमें पुलिस ने काफी समय से तलाश थी। आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई
नैनीताल के थाना खन्सयु क्षेत्र में अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 1 किलो 534 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह चरस अपने गांव के ही शख्स से खरीद कर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में स्टूडेंट्स को बेचने जा रहा था। इसी दौरान टीम ने उसको सिमलिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेंद्र मेवाड़ी उर्फ राजू ग्राम कालाआगर नैनीताल का निवासी है।

एक साल में 27 किलो 412 ग्राम चरस पकड़ी
बताया गया है कि एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट ने वर्ष 2023 में 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम व 1 किलो 391 ग्राम स्मैक की बरामद की है।

दून पुलिस ने भी 5 किलो गांजे संग एक दबोचा
नशा तस्करी के क्रम में ऋषिकेश पुलिस ने भी 5 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश पुलिस ने कैनाल गेट आईडीपीएल के पास संदिग्ध अवस्था में मौजूद व्यक्ति को रोका। उससे गांजा बरामद किया। आरोपी हीरालाल पुत्र रामनारायण प्रसाद निवासी ग्राम जादोपुर पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है।
dehradun@inext.co.in