- वेरिफिकेशन के दौरान मिला युवक का पता

- घर से जाने के बाद 11 राज्यों में गया था युवक

DEHRADUN: शहर के सहसपुर इलाके में पुलिस ने सत्यापन के दौरान 7 साल से अपने परिजनों से बिछड़े युवक को मिला दिया। दरअसल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष सत्यापन अभियान के तहत तीन महीने पहले सहसपुर पुलिस के कॉन्स्टेबल शहजाद द्वारा स्पॉट वेरिफिकेशन करते हुए उत्तराखंड पुलिस ऐप पर पवन कुमार शर्मा पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम मेडुवा सलेमपुर थाना सराय अकिल जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन किया गया था। वर्तमान में सत्यापन की कार्रवाई के दौरान पवन कुमार चोई बस्ती रामपुर, सहसपुर के मकान में किराए पर रह रहा था।

7 साल से गायब था युवक

पवन कुमार का सत्यापन मूल पते पर थाना सराय अकिल जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश भेजा गया। कौशांबी स्थानीय पुलिस द्वारा पवन कुमार के घर जाकर वेरिफाई किया गया तो कौशांबी पुलिस ने बताया कि पवन ख्0क्0 में घर से बिना बताए कहीं चला गया था। सोमवार को पवन शर्मा के पिता राम प्रकाश शर्मा निवासी कौशांबी थाना सहसपुर पंहुचे। जिसके बाद एओ सहसपुर मुकेश त्यागी द्वारा पुलिस टीम भेजकर पवन शर्मा को थाने लाया गया। थाने लाने के बाद पवन को उसके परिजनों से मिलाया गया। पवन ने बताया कि वह पूरे क्क् राज्यों में घूम कर दून आया था।