- निरीक्षण के दौरान अनियमिमता पाए जाने पर पुलिस ने की कार्रवाई
- दो लाख 70 हजार रुपये जुर्माना वसूला, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

देहरादून (ब्यूरो): पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों को मानकों का अनुपालन करने की हिदायत दी है। एसएसपी ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों व प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चल रहे स्पा सेंटरों की निरीक्षण एवं अनियमितता पाए जाने पर स्पा सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दिए कड़े निर्देश
निर्देशों के क्रम में कोतवाली डालनवाला, नेहरू कॉलोनी, वसंत विहार, राजपुर, कैंट, कोतवाली नगर, पटेलनगर, रायपुर स्थित कुल 61 स्पा-मसाज सेंटरों में अनियमितताएं पाए जाने पर बंद करा दिया गया। इसके अलावा पुलिस एक्ट में 32 स्पा-मसाज सेंटरों का चालान किया गया।

पुलिस ने निर्देश दिए कि सभी स्पा सेंटरों में आगंतुक रजिस्टर में आने वाले सभी ग्राहकों का पूर्ण विवरण अंकित किया जाए। स्पा सेंटरों में सीसीटीवी लगे हों और डाटा सुरक्षित रहे व सभी क्रियाकलापों की रिकार्डिंग उपलब्ध रहे। स्पा सेंटरों में नियुक्त थेरेपिस्ट डिग्री धारक व डिप्लोमा धारक प्रशिक्षित व्यक्ति हो। सभी डिग्री व डिप्लोमा की जारीकर्ता संस्थान से सत्यापन कराया जाए।
dehradun@inext.co.in