देहरादून (ब्यूरो) इस बार दून में 2 लाख 33 हजार 500 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गई है। सभी मेडिकल यूनिट्स में पर्याप्त मात्रा में पोलियो वैक्सीन व आवश्यक लॉजिस्टिक्स की आपूर्ति कर दी गई है। सीएमओ डॉ। संजय जैन ने जिले के सभी पैरेंट्स से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक खुराक पिलाने के लिए लाएं।

राज्य में 13 लाख बच्चों का टारगेट
स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धनसिंह रावत के अनुसार पोलियो के लिए राज्यभर में 13 लाख 48 हजार 250 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बताया, अभियान के तहत मैदानी क्षेत्रों में 3 मार्च को बूथ स्तर पर बच्चों को ड्रॉप दी जाएगी। जबकि, 4 मार्च से लेकर 9 मार्च तक आशा वर्कर्स घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे। हिल एरियाज में 3 मार्च को बूथ लेवल व 4 मार्च से 6 मार्च तक घर-घर जाकर बच्चों को दवा दी जाएगी।

2010 से कोई पोलियो केस नहीं
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार वर्ष 2021-22 में 13,20,964 लक्ष्य के सापेक्ष 13,48,250 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। इस प्रकार से ये परसेंटेज 102.06 तक रहा। बताया, वर्ष 2010 से अब तक राज्य में कोई भी पोलियो केस नही पाया गया है। वर्ष 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है।

dehradun@inext.co.in