- 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस के आयोजन के लिए पीएम ने राज्यपाल को भेजा है पत्र

- राज्यपाल ने सीएम को पत्र भेजकर आयोजन की तैयारी के लिए बैठक बुलाने का किया आग्रह

DEHRADUN: राज्यपाल डॉ। केके पॉल ने सीएम हरीश रावत को राज्य में इंटरनेशनल योग दिवस की योजनाबद्ध तैयारियों को लेकर पत्र लिखा है। आगामी ख्क् जून को इंटरनेशनल योग दिवस के सफल आयोजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गये पत्र के संदर्भ में राज्यपाल ने सीएम से योग दिवस की तैयारियों के लिए बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है।

सभी वर्गो की हो सहभागिता

पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी केंद्र ख्क् जून को इंटरनेशनल योग दिवस पर मनाने की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी ने इसी संदर्भ में राज्यपाल को एक पत्र भेजा है। राज्यपाल को भेजे गये पत्र में पीएम मोदी ने लिखा है कि इंटरनेशनल योग दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं है, बल्कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रक्रिया है। गत वर्ष नई दिल्ली में राजपथ पर हुए ऐतिहासिक आयोजन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा है कि इस वर्ष ऐसा ही आयोजन चंडीगढ़ में किया जायेगा। उन्होनें आयोजन में समाज के सभी वर्गो कीे सक्त्रिय प्रतिभागिता पर बल देते हुए कहा है कि योग दिवस का आयोजन शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला हो, इसके लिए यथा संभव प्रयास किये जाएं। पीएम ने कहा है कि सामूहिक योग प्रदर्शन के साथ ही राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक व पंचायत स्तर तक सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए योग कार्यक्रमों में प्रयोग होने वाले योग मैट, वस्त्रादि राज्य में स्थानीय उत्पादों एवं कारीगरों द्वारा तैयार किये जाने को प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक है। पीएम ने सभी योग समारोहों में दिव्यांगों को विशेष भागीदारी देने पर भी बल दिया है।