- दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं प्रशिक्षित

DEHRADUN: दो सूत्रीय मांगों को लेकर बीएड प्रशिक्षितों ने एक बार फिर धरना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षितों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में मिले आश्वासन पर शासन द्वारा कोई अमल नहीं किया गया। लिहाजा प्रशिक्षितों को मजबूरन धरना देना पड़ रहा है।

अनदेखी कर रही सरकार

शुक्रवार को बीएड प्रशिक्षित महासंघ के बैनर तले प्रशिक्षितों ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना दिया। कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा मिले आश्वासन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मांगों पर सरकार अनदेखी कर रही है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनमीत रावत ने कहा कि फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है। यदि सरकार मांगों पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं लेगी तो महासंघ से जुड़े प्रदेशभर के बीएड प्रशिक्षितों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। धरने में विवेक नैनवाल, हरिप्रसाद थपलियाल, ऋषि भट्ट, प्रवीन, नरेश डोभाल, सूर्या परमार, राजीव राणा, अरविंद, सत्यानंद, बलबीर, जयप्रकाश, अभिषेक, संजय, प्रदीप, शैलेंद्र, अनिल, सीमा, विश्वेश्वरी, रचना, मंजू आदि मौजूद रहे।

प्रशिक्षितों की मांगें

- बीएड प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए फ्क् मार्च ख्0ख्0 तक एनसीटीई से एक्सटेंशन लिया जाए।

-आरटीआई द्वारा प्राप्त सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त सभी पदों पर शीघ्र विज्ञप्ति जारी हो।