- पूर्ण विभागीय संविदा में समायोजित करने की मांग को लेकर कर रहे आंदोलन

DEHRADUN: पूर्ण विभागीय संविदा में समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार जल्द मांग पूरी करे तो तमाम अतिथि शिक्षक काम में जुट जाएं।

गुरुवार को माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने धरना स्थल से परेड ग्राउंड तक काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। संघ के अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि सरकार ने अतिथि शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। हम कमेटी से मांग करते हैं कि शिक्षकों को पूर्ण विभागीय संविदा में समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आशा है कि सरकार और कमेटी शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करेंगे। वहीं, धरना स्थल पर शिक्षकों को समर्थन देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश बनकोटि, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार आदि पहुंचे। इस दौरान अतिथि शिक्षक कवींद्र कैंत्यूरा, अमृता, प्रवीण ठाकुर, दुर्गा प्रसाद, दयाकृष्ण भट्ट, अभिनव डिमरी, दुर्गा गुनसोला, सतीश चौहान, रमेश रमोला आदि मौजूद थे।