देहरादून (ब्यूरो) :

सैटरडे को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। होटल द्रोण से रवाना की गई जागरूकता रैली परिवहन विभाग के कार्यालय तक पहुंची। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है। हर वर्ष लाखों लोग रैश ड्राइविंग के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं। लोगों का जीवन बचाने के लिए पब्लिक अवेयरनेस जरूरी है। सरकार के यही प्रयास हैं कि आने वाले दिनों में रोड एक्सीडेंट्स 50 परसेंट तक कम हों। इसके लिए सड़कों का निर्माण व सुरक्षात्मक उपाय अपनाये जा रहे हैं।

सड़क सुरक्षा की बैठक


कलेक्ट्रेट में सांसद ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए। स्कूलों में नियमित अवेयरनेस प्रोग्राम के साथ मॉकड्रिल हों। ऐसे ही सरकारी व गैर सरकारी ऑफिसों व इंस्टीट्यूशंस में भी जागरूकता वाले कार्यक्रम हों। इस दौरान बैठक में डीएम सोनिका, ईई पीडब्ल्यूडी जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी, आरटीओ प्रशासन शैलेश कुमार तिवारी, सीओ ट्रैफिक अनुज कुमार, एआरटीओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

दिए गए ये निर्देश


-रोड सेफ्टी वाले पोस्टर लगाए जाएं, जिससे स्टूडेंट्स अवेयर हों।
-दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद करने वालों को पुरस्कृत करें।
-एक्सीडेंट्स के वक्त की गई सहायता के वीडियो को प्रसारित किया जाए।
-ऑटो व रिक्शा सहित सभी वाहनों पर फस्र्ट एड बॉक्स जरूर लगाए जाएं।
-चालकों व परिचालकों को फस्र्ट एड की ट्रेनिंग दी जाए।
-सड़कों पर वाहन गति के चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने लगाए जाएं।

ब्लैक स्पॉट में सुधार हो


सांसद ने कहा कि जो ब्लैक स्पॉट हैं, उनमें सुधारीकरण कार्य कराए जाने के साथ ही उनके सुधारीकरण कार्यों में लगने वाले का कम करते हुए शॉर्ट टर्म सुधार किए जाएं। सिटी में जाम की व्यवस्था से निपटने व सेफ्टी उपाय करने के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों व मैनेजमेंट से स्कूल खुलने व छुट्टी के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए।

ब्लैक स्पॉट पर एक नजर


-दून में कुल 49 ब्लैक स्पॉट चिन्हित
-37 में कर दिया गया है सुधार
-12 में सुधार की प्रक्रिया गतिमान।

6 से 12 बजे तक हादसों का ज्यादा खतरा


सीओ ट्रैफिक के मुताबिक सांय 6 बजे 12 बजे तक सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। इनमें फोर व्हीलर से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन, मृत्यु दर दो पहिया वालों की अधिक हैं।

दून में वर्ष 2023 में हुए चालान पर एक नजर


-कुल चालान--206711
-कुल वाहन सीज--6724
-कोर्ट भेजे चालान--93475
-कुल वसूला जुर्माना--150026599
-आरटीओ भेजे चालान--9818

दिसंबर, 2023 में हुए चालान


-कुल चालान--16105
-वाहन सीज--391
-कोर्ट भेजे चालान--5282
-जुर्माना वसूला -12660509

इन पर ज्यादा चालानी कार्रवाई


-विद आउट हेलमेट
-ट्रिपल राइडिंग
-गलत नंबर प्लेट।
-ट्रैफिक साइन वॉयलेशन
-रॉन्ग साइड वाहन चलाना।
-नो पार्किंग
-मोबाइल यूज

dehradun@inext.co.in