- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बाद चारधाम कनेक्टिविटी के होंगे प्रयास

- दून-सहारनपुर सीधी रेलवे सेवा पर जल्द शुरू होगा काम

MUSSOORIE: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बाद अब चारधाम को भी रेलवे से कनेक्ट करने के लिए रेलवे डिपार्टमेंट प्रयासरत है। देहरादून-सहारनपुर सीधी रेलवे लाइन सर्वे प्रोजेक्ट पहले से ही स्वीकृत है, जिस पर आने वाले समय में कार्य शुरू किया जा सकता है। यह कहना है उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया का जो यहां पर आज आयोजित एक प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।

प्रेसवार्ता में दी जानकारी

ओकग्रोव स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया ने बताया कि उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का मुख्य फोकस अभी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो जून ख्0क्7 तक पूरी हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट के बाद रेलवे का प्रयास चारों धामों को रेलवे कनेक्टिविटी देने का होगा। उन्होंने बताया कि देहरादून-सहारनपुर के बीच सीधी रेल सेवा स्थापित करने का प्रोजेक्ट पहले से ही स्वीकृत है, जिस पर कार्य शुरू किया जाएगा।