देहरादून (ब्यूरो) रेलवे में बन रही बहुमंजिला मल्टीपरपज बिल्डिंग में तकरीबन 64 रूम्स होंगे। रूम्स ऑनलाइन बुक करने की सुविधा मिलेगी। ट्रेन से उतरते ही चंद कदम दूरी पर यात्रियों को लजीज व्यंजनों से युक्त रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। देश-विदेश के यात्री आने से रेस्टोरेंट पर पहाड़ी व्यंजन भी उपलब्ध रहेेंगे। नाइट स्टे के लिए अभी तक रेलवे यात्रियों को रूम्स आदि के लिए गांधी रोड, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, राजपुर रोड समेत कई जगहों पर घूमना पड़ता था। सीजन में इधर-उधर भटकने के बाद भी रूम्स नहीं मिलते थे। इस बिल्डिंग के बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि बेसमेंट पार्किंग के साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन रहेगा। पहली और दूसरी मंजिल पर बारात घर बनाया जाएगा। बाकी चार फ्लोर पर 64 रूम्स बनाए जा रहे हैं।

44 साल के लिए लीज पर दी जमीन
पीपीपी मोड में बन रहे इस बिल्डिंग पर करीब 10 करोड़ से अधिक खर्च होगा। यह काम होटल इराज को सौंपा गया है। इराज अपने पैसों पर बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है। रेलवे ने कंपनी को 44 साल के जमीन लीज पर दी है। सूत्रों ने बताया कि इसके एवज में कंपनी रेलवे को करीब 1.50 करोड़ सालाना बतौर रेंट देगी। एग्रीमेंट के हिसाब से 44 साल पर ये बिल्डिंग रेलवे की हो जाएगी।

एक मंजिल पर वैंकट हॉल
बहुमंजिली इस बिल्डिंग के एक फ्लोर पर बारात घर भी रहेगा। स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है रेलवे के आस-पास बैैंक्वेट हॉल नहीं है। इस बिल्डिंग के निर्माण से स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी। साथ ही रेलवे कर्मचारियों को भी गेस्ट््स आदि को ठहराने में भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

इधर-उधर नहीं पड़ेगा भटकना
दून के साथ ही पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन में लाखों की संख्या में टूरिस्ट््स घूमने के लिए आते हैं। रेलवे के नजदीक रहने आदि की सुविधा मिलने पर यात्रियों के समय की भी बचत होगी। उन्हें घंटे-दो घंटे पहले रेलवे के लिए प्रस्थान नहीं करना पड़ेगा। ट्रेन पकडऩे के लिए वह 5 मिनट में यहां से ट्रेन पकड़ सकते हैं।

रेलवे की बढ़ेगी इनकम
पीपीपी मोड में बन रहे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं रेलवे की भी इनकम बढ़ेगी। बिल्डिंग का संचालन करने वाली कंपनी इसके एवज में हर साल करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक बतौर रेंट के रूप में देगी। 44 साल बात यह संपित्त रेलवे के अधिकार में आ जाएगी। यानि 66 करोड़ रेंट के साथ ही ये बिल्डिंग रेलवे के नाम हो जाएगी।

जनवरी में बनकर हो जाएगी तैयार
बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। सभी फ्लोर पर लिंटर बिछ गया है। प्लास्टर का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। अब बिल्डिंग को रंग-रोगन के साथ ही फाइनल टच दिया जा रहा है। बताया जा रहा जनवरी 2024 तक बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। जिसके बाद यात्री बिल्डिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। बहुमंजिली इस बिल्डिंग से आस-पास का व्यू भी लोगों को खूब पसंद आएगा।

dehradun@inext.co.in