लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप रात में ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जीआरपी पुलिस ट्रेनों में सिविल ड्रेस में मुस्तैद रहेगी। अभी तक सिर्फ जीआरपी वर्दी में मुस्तैद रहती थी। जीआरपी के मुताबिक, यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि रात में ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर लगाम लगा सके। साथ ही अपराधी रात में पुलिस को देखकर अलर्ट हो जाते हैं, जिससे वे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते। ऐसे में यह व्यवस्था शुरू होने पर काफी हद तक रात में ट्रेन कोच में होने वाले अपराध पर अंकुश लग सकेगा।

ब्लूप्रिंट किया तैयार

जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवाल ने बताया कि आए दिन ट्रेन कोच में अपराधिक वारदात को अंजाम देने की शिकायत आती रहती है। जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, बैग चोरी से लेकर टप्पेबाजी तक के केस सामने आते हैं। हालांकि, इनसे निपटने के लिए जीआरपी ट्रेनों में मुस्तैद रहती है, लेकिन बार देखा गया है कि अपराधी पुलिसकर्मियों को देखकर अलर्ट हो जाते हैं। जिससे वे पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं साथ ही पुलिस की निगाहों से बचकर वारदात को अंजाम दे डालते हैं। ऐसे में इन अपराधियों से निपटने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। अब जल्द ही खासकर रात की ट्रेनों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

चार जवान रहेंगे मुस्तैद

जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, पंजाब आदि रूटों पर पहले ट्रेनों में दो जवानों की ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन रात के समय पूरे कोच में मुस्तैद रहना आसान नहीं होता है। इसलिए अब फैसला लिया गया है कि दो जवानों के बजाय अब चार जवानों की तैनात की जाएगी। खासकर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जवान पूरी तरह अलर्ट रहेंगे, ताकि ट्रेनों में होने वाले अपराधों को पूरी तरह से कंट्रोल किया जाए।

इन दो रूट पर ज्यादा मुस्तैदी

जीआरपी के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई की तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक क्राइम केस सामने आते हैं। इनमें सबसे अधिक मोबाइल, लैपटॉप और बैग चोरी के केस होते हैं। ऐसे में इन दोनों पर सबसे ज्यादा जवानों को मुस्तैद किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के आउटर क्षेत्र में भी जवानों को चौकन्ना रहने को कहा गया है।