- शनिवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हुई बारिश

- अल्मोड़ा में भारी बारिश के चलते दो भवन हुए क्षतिग्रस्त

DEHRADUN: उत्तराखंड में ख्0 जून से भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र में अपेक्षाकृत ज्यादा बारिश की संभावना है। इस दौरान शनिवार को भी सूबे के कई इलाकों में बारिश रही। बारिश के चलते टनकपुर-तवाघाट सड़क मार्ग मलबा आने के चलने बंद हो गया। अल्मोड़ा में भारी बारिश के चलते दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

शनिवार को हुई बारिश

शनिवार को भी बारिश का दौर सूबे में जारी रहा। देहरादून में भी शनिवार को अच्छी बारिश हुई। जबकि, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में भी भी वर्षा हुई। द्वाराहाट में अतिवृष्टि से दो घर ध्वस्त हो गए। शुक्र यह कि जनहानि बच गई। वहीं, आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी है और मौसम विभाग ने इनके बरसने की उम्मीद भी जताई है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि वर्तमान में नमी ठीकठाक मिल रही है और रविवार से एक पश्चिमी विक्षोभ भी सूबे से गुजरेगा। ऐसे में रविवार को अनेक स्थानों हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ख्0 से ख्ख् जून तक कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना है। इसे देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है।