देहरादून (ब्यूरो)। दून में ट्यूजडे को मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल रहा। हाल के दिनों में दो से ज्यादा ऐसे मौके आये जब मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल और मैक्सिमम नॉर्मल से ज्यादा रहा, जबकि कुछ दिन मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल तो मिनिमम नॉर्मल से ज्यादा रहा। ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 34.3 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेख्र 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

2.9 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे कि दौरान दून में 2.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। यानी बहुत हल्की बारिश हुई। मंडे शाम सिटी के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई तो कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी दर्ज नहीं की गई। ट्यूजडे को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाये रहे। दोपहर बाद बारिश का एक दौर शुरू हुआ, लेकिन यह बारिश भी सिटी के कुछ हिस्सों तक ही सीमित रही। दून के ज्यादातर हिस्सों में अब तक बारिश नहीं हुई है।

कल भी बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग ने वेडनसडे को दून में आमतौर पर आसमान साफ रहने और शाम के वक्त कुछ हिस्सों में गजरने वाले बादल विकसित होने की संभावना जताई है। हालांकि बारिश होने की संभावना बहुत कम है। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांद होने की संभावना है। उधर कुमाऊं में सभी जिलों और गढ़वाल के चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले गिरने और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।
dehradun@inext.co.in