पर्यटकों ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ

पहले दिन 110 पर्यटकों ने किया जानवारों का दीदार

DEHRADUN: दून सिटी से सटे राजाजी पार्क में मंगलवार से जंगल सफारी शुरू हो गई है। एशियाई हाथी व टाइगर के मुख्य वास स्थल के लिए प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला व मोतीचूर रेंज मंगलवार से सैलानियों के भ्रमण के लिए खोल दी गई। पहले दिन करीब क्क्0 पर्यटक वन्य जीवों के दीदार को पहुंचे और जंगल में हाथी व अन्य जंगली जानवर देखे। दोनों रेंज में पहले दिन ख्8,ख्ख्भ् रुपये की आमदनी हुई।

मेहमानों का फूल मालाओं से हुआ स्वागत

मंगलवार को करीब साढ़े सात बजे वार्डन प्रदीप कुमार व ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख शिवा गिरि ने मोतीचूर रेंज व पार्क निदेशक सनातन ने चीला रेंज के गेट का रिबन काट कर पार्क का द्वार पर्यटकों के लिए खोला। वन कर्मियों ने फूल मालाओं से मेहमानों का स्वागत किया। मोतीचूर में पहले दिन फ्8 भारतीय, चार विदेशी पार्क घूमने के लिए आए। इनसे क्0,फ्ख्भ् रुपये की आमदनी हुई। वहीं चीला में पहले दिन म्ख् भारतीय व छह विदेशी पर्यटक आए। इनसे क्7,900 रुपये की आमदनी हुई। पर्यटकों ने पार्क में स्वच्छंद विचरण करते हाथी, रंग बिरंगी चिडि़या, हिरण, सांभर, मोर आदि कई वन्य जीवों को नजदीक से देखा। स्कूली बच्चों ने हाथी सफारी का लुत्फ उठाया। वन कर्मियों के मुताबिक चीला में टाइगर का मूवमेंट भी है। पर्यटकों को मुंडाल, खारा व हिल टॉप में इसके पद चिह्न दिखाई दिए हैं। रेंजर के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरि गोस्वामी ने बताया कि मोतीचूर में इन दिनों हाथी काफी संख्या में मौजूद हैं। सुबह के वक्त गए पर्यटकों को हाथियों का झुंड दिखाई दिया। रेंज में पहले दिन से ही सैलानियों का अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है।