कमिशनिंग के दौरान 49 बीयू, 290 सीयू व 85 वीवीपैट नॉन फंक्शनल पाई गई, होंगी रिप्लेश

देहरादून, 12 अप्रैल (ब्यूरो)।

डीएम सोनिका ने बताया कि नॉन फंक्शनल बीयू, सीयू, वीवीपैट के स्थान पर रिजर्व बीयू, सीयू, वीवीपैट को सम्मिलित करते 40 प्रतिशत् अतिरिक्त ईवीएम, वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। जिले की सभी 10 विधानसभाओं के लिए 69 बीयू, 407 सीयू, 119 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर एडीएम वित्त व नोडल ऑफिसर ईवीएम-वीवीपैट रामजीशरण शर्मा, एएमएनए बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम सदर हर गिरी गौस्वामी, मसूरी दीपक सैनी, मुख्यालय शालिनी नेगी आदि मौजूद रहे।
---------------------
रानी का चुनावी खर्च बेमेल
कलेक्ट्रेट में आज व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी की मौजूदगी में इलेक्शन लडऩे वाले प्रत्याशियों चुनावी खर्चे का लेखा मिलान किया गया, जिसमें से टिहरी सीट से चुनाव लड़ रही माला राज्य लक्ष्मी के चुनावी खर्चा निर्वाचन के लेखे से मेल नहीं खा रहा है। रानी ने अब तक 36,56,454 रुपए का खर्च बताया है, जबकि निर्वाचन आयोग की प्रेक्षण पंजिका में 65,49,518 रुपए खर्च होना दिखाया गया है। निर्वाचन व्यय लेखा मिलान के लिए 10 प्रत्याशियों स्वयं और अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के जरिए अपना निर्वाचन लेखा मिलान को प्रस्तुत किया। जबकि 1 प्रत्याशी अनुपस्थित रहा। इसे व पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी रामपाल को छोड़कर बाकी का हिसाब लगभग बराबर निकला।

deahradun@inext.co.in