देहरादून (ब्यूरो)। कोरोना के लगातार केस मिलने के बीच ओमिक्रोन को लेकर देहरादून में सतर्कता बढ़ा दी गई लहै। जिला सर्विलांस अधिकारी डाराजीव दीक्षित ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से दून पहुंचे व्यक्तियों की सूची केंद्र सरकार ने राज्य को भेजी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी की ट्रेसिंग कर सैंपलिंग कराई। फिलहाल सब कुछ सामान्य है, मगर सभी पर निगरानी रखी जा रही है। ताकि होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके। इनके स्वास्थ्य में किसी भी तरह के बदलाव होने पर तत्काल जांच कराई जाएगी।

पीएम की सभा को लेकर बढ़ा दी जांच

प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर ड्यूटी में लगाए जा रहे कार्मिकों की कोरोना जांच को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर 90, पुलिस लाइन में 179 व परेड ग्राउंड में 99 कार्मिकों व अन्य व्यक्तियों की एंटीजन जांच की गई। राहत की बात यह रही कि इनमें से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। इसके अलावा कोरोनेशन अस्पताल में 71 व्यक्तियों की एंटीजन जांच के अलावा 30 सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए गए। एंटीजन जांच में यहां भी कोई संक्रमित नहीं मिला। उधर, गांधी शताब्दी अस्पताल में 12 सैंपल लिए गए और 70 की एंटीजन जांच (सभी निगेटिव) की गई। तिब्बतन कालोनी में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद निरंतर सर्विलांस व सैंपलिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से 15 व्यक्तियों के सैंपल एकत्रित किए। कुल मिलाकर सभी जगह बुधवार को 629 एंटीजन जांच के साथ 300 सैंपल आरटी-पीसीआर जांच को लिए गए।

dehradun@inext.co.in