- हादसे में दो लोग घायल

- त्यूणी से देहरादून आ रही थी यूटीलिटी

VIKASNAGAR: त्यूणी से देहरादून की ओर आ रही एक यूटीलिटी हरिपुर-कोटी राजमार्ग पर लालढांग के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जबकि एक लापता हो गया। जल पुलिस ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को तलाश लिया। बताया जा रहा है कि मार्ग में अचानक मलबा आने के चलते हादसा हुआ।

सेब लेकर आ रही थी यूटीलिटी

जानकारी के अनुसार चालक मुकेश पुत्र धनीराम निवासी बाड़वाला यूटीलिटी में त्यूणी से सेब भरकर देहरादून मंडी के लिए चला। यूटीलिटी में मुर्सलीम पुत्र अख्तर और सुहेब पुत्र सकूर निवासीगण गुरुद्वारा गली विकासनगर भी सवार थे। शनिवार सुबह छह बजे जैसे ही यूटीलिटी लालढांग के पास पहुंची, कि अचानक भूस्खलन का मलबा गिरने पर यूटीलिटी अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक मुकेश व मुर्सलीम छिटककर दूर जा गिरे और घायल हो गए। जबकि, सुहेब गाड़ी के साथ टोंस में जा गिरा और डूबकर लापता हो गया। कालसी थानाध्यक्ष हरिओम चौहान जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाया। करीब क्क् बजे पुलिस शव को तलाश पाई। नायब तहसीलदार जालम सिंह राणा ने हादसे की रिपोर्ट डीएम को भेजी है।